The News Point : इन दिनों मौसम के बढ़ते तापमान के साथ आग लगी कि घटनाएं भी बढ़ गई है. वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप मंगलवार की रात 9 बजे गाजीपुर से वाराणसी जा रही देशी शराब के पाउच से भरी ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगते ही चालक ,परिचालक ट्रक से कूद कर भाग निकले, और किसी तरह अपनी जान बचाई.
बताते है कि ट्रक देशी शराब का पाउच लेकर जा रहा था कि अचानक आग लग गई. आग लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई है. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँचती ट्रक के साथ शराब की खेप जल कर राख हो गई. वहीं घटना के बाद घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मोर्चा संभाला कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि हम लोग चौबेपुर हाईवे पर चाय पीने के लिए रुके थे. तभी पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे आग लग गई. लेकिन वही वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किसी गाड़ी ने टक्कर नहीं मारा गाड़ी अपने आप ही धू धू कर जलने लगी.बहरहाल आग की वास्तविक वजह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगी. लेकिन इस घटना से अफरातफरी माहौल उत्पन्न हो गया.