सेवराई। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गहमर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशन में अपराध एवम् अपराधियो की गतिविधियों तथा अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में थाना क्षेत्र के तीन वारंटियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
जानकारी अनुसार गहमर थाना के बारा चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार उपाध्याय मय हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में फरार चल रहे वारंटी कामरान खान पुत्र रसीद खान निवासी ग्राम बारा थाना गहमर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।वही थाना क्षेत्र के देवल चौकी प्रभारी शिवपूजन बिन्द चौकी मय हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील थे की जरिए मुखबिर की सूचना पर मुकदमे का वांछित अक्षय कुमार पुत्र नंदू चौधरी निवासी ग्राम बरेजी थाना गहमर को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। वही कामाख्या चौकी इंचार्ज रमेश कुमार पटेल हमराह के साथ मुकदमे का वांछित भोलू राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी ग्राम करहियां को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि अलग अलग मुकदमों से संबंधित फरार चल रहे थाना क्षेत्र से तीन वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध फौ0मु0नं0 949/18 धारा 323/504 भादवि थाना गहमर गाजीपुर,
फौ0मु0नं0 32569/23 धारा 323/504 भादवि थाना गहमर गाजीपुर,
फौ0मु0नं0 104/21धारा 323/504/506 भादवि व 3(2)5एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज है। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली इस टीम में कृष्ण कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी बारा मय हमराह,
उ0 नि0 शिवपूजन बिन्द चौकी प्रभारी देवल मय हमराह
उ0 नि0 रमेश कुमार पटेल चौकी प्रभारी कामाख्या मय हमराह शामिल रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -