spot_img
22 C
New York
spot_img

Chandauli news : न्याय यात्रा पहुँची दिल्ली, चंदौली का दर्द अब सुप्रीम कोर्ट का होगा..

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : न्यायालय निर्माण और जिला मुख्यालय के विकास के मुद्दे को लेकर सदर कचहरी से विगत महीने दिल्ली के लिए निकली न्याय पदयात्रा दिल्ली पहुंची। यहां सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. आदीश अग्रवाल ने न्याय पदयात्रा का स्वागत व सम्मान किया। साथ ही अधिवक्ताओं को पूरी तरह से समर्थन और सहयोग करने का वादा किया। कहा कि अब चंदौली का दर्द सुप्रीम कोर्ट का भी दर्द है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं की हर लड़ाई में सहयोग देगी। 

जिला न्यायालय एवं मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति दीवानी न्यायालय भवन का निर्माण के साथ न्यायिक अधिकारियों के आवास के निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन, जिला जेल, रोडवेज डीपो व रोडवेज स्टैंड, जिला स्तरीय स्टेडियम, विकास भवन, एआरटीओ दफ्तर, सेल टैक्स व इनकम टैक्स आफिस जनपद चंदौली मुख्यालय पर एनएच-2 पर सड़क का निर्माण फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ कराने को लेकर आवाज उठा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य महत्वपूर्ण जिला स्तरीय सरकारी कार्यालयों को चंदौली मुख्यालय पर अविलंब स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। 

इन मुद्दों को लेकर न्याय संघर्ष समिति के अध्यक्ष झन्मेजय सिंह की अध्यक्षता में लंबे समय से सदर कचहरी में आंदोलनरत हैं। इसके बाद भी जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की उदासीनता के नाराज अधिवक्ता आठ सितंबर से चंदौली से दिल्ली तक न्याय पदयात्रा निकाले हैं। ताकि दिल्ली में प्रधानमंत्री को जिले की समस्याओं से अवगत कराया जा सके। साथ ही जिले का चहुंमुखी विकास हो सके।

 डिस्ट्रिक्ट डेमोके्रटिक बार के पूर्व महामंत्री झंमेजय सिंह के नेतृत्व में न्याय पदयात्रा दिल्ली पहुंची। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन ने न्याय पदयात्रा का स्वागत व सम्मान किया। सुप्रीम कोर्ट के बार अध्यक्ष ने कहा कि चंदौली के अधिवक्ता जिले के विकास को लेकर 900 किलोमीटर की पदयात्रा करके दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली के अधिवक्ता उनका सहयोग करने के लिए तैयार है।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय