चन्दौली : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ है. अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार की जा रही है, इसी क्रम में चन्दौली पुलिस ने 6 अपराधियो का आपराधिक इतिहास तैयार करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से 6 महीने के लिए जिला बदर की कार्रवाई की है. इस दौरान पकड़े जाने पर जेल भेजने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
विदित हो की जिला बदर अपराधियों में चकिया के भीषमपुर निवासी इम्तेयाज अली के खिलाफ गो तस्करी से जुड़े मामले में दर्ज है. चकिया के बेलावर निवासी गुलशेर नाई के खिलाफ भी पशु क्रूरता से संबंधित मामले में निरुद्ध है. चकिया के सिकन्दरपुर निवासी श्लोक यादव के लिए खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मारपीट व अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज है. सैयदराजा थाना क्षेत्र के हलुआ निवासी शिवाजी सिंह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मारपीट व अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज है. चन्दौली थाना क्षेत्र के सेवखर कला निवासी अजीत यादव के खिलाफ गुंडा एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सतपोखरी निवासी मोती सोनकर भी खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है. इनकी गतिविधियों को देखते हुए चन्दौली पुलिस ने चुनाव के दौरान प्रभावित करने आशंका की रिपोर्ट के बाद सभी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई.