The News Point : अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा पचफेड़वा गांव में रात के समय परवेज अहमद के तालाब के ऊपर से होकर गुजर रहा विद्युत तार टूट कर गिर जाने से मछलियां मर गयी. जिससे मछली पालकों में आक्रोश है. जिसकी शिकायत पीड़ित मछली पालक ने विद्युत विभाग से लेकर मत्स्य विभाग में लिखित रूप से की है.
बताते है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण रेवसा गांव में जर्जर तार व विद्युत पोल दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण गांव सभा के तालाब सहित परवेज अहमद के निजी तालाब के ऊपर से होकर गांव को विद्युत आपूर्ति की जा रही है. बीती रात अचानक तेज हवा के कारण विद्युत तार तालाब में टूटकर गिर गया. जिससे परवेज अहमद के तालाब में पाली गई मछलियां मर गई.संयोग अच्छा रहा की रात का समय होने के कारण इसके चपेट में कोई व्यक्ति या पशु नहीं आया. जिससे बड़ी घटना होने से बच गई.
भूक्तभोगी ने बताया कि इस हादसे में करीब डेढ़ लाख की मछली मर गई है. कई बार तार को हटाने के लिए विभागीय अधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप से शिकायत की गई. लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. यह तार पहले तालाब के बगल से होकर गुजरा था. जबकि यहां तार लगभग 6 बार टूट चुका है. जिससे मेरा लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है. बताया कि इसकी लिखित शिकायत मैंने बिजली विभाग से लेकर मत्स्य पालन विभाग से की है. लेकिन यहां भी टालमटोल किया जा रहा है.
इस समय में पूछे जाने पर बिजली विभाग के जेई अभिषेक सिंह ने बताया कि वहां से तार हटाने के लिए टीम लगाई गई है.जल्द ही केबलिंग कर वहां से तार हटाने का कार्य किया जा रहा है.