spot_img
20.3 C
New York
spot_img

Chandauli news : कैमरा लूटने वाले बाल अपचारी समेत 3 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, असलहा दिखाकर दिया घटना को अंजाम

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : दो दिन पूर्व धानापुर में हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त व एक बाल अपचारी को धानापुर पुलिस ने धर दबोचा. धानापुर पुलिस ने अभियुक्तों व बाल अपचारी की धर-पकड़ सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर की. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त व बाल अपचारी द्वारा अपना जुर्म स्वीकारा किया गया. साथ ही लूटे गए कैमरे के बारे में पुलिस को जानकारी दी। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए बैग व कैमरा को बरामद कर लिया.

उन्होंने बताया कि एसपी डा.अनिल कुमार ने निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं घटित घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु धानापुर पुलिस प्रयासरत थी. इसी क्रम में थानाध्यक्ष धानापुर प्रशान्त कुमार सिंह मय टीम को थाना स्थानीय पर पंजीकृत एफआईआर 147/2023, धारा-94 आईपीसी में वांछित अभियुक्तगणों को पकड़ने के प्रयास में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर रहे थे, जिससे कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे. पुलिस के हत्थे चढ़े संदिग्ध बाल अपचारी व अभियुक्त अजय पुत्र तुलसी निवासी ग्राम धानापुर से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म को स्वीकार किया.

बताया कि वह अपने साथी सन्दीप यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी ग्राम सिहावल थाना धानापुर जनपद चन्दौली, अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम महेशी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली व शिवम चौबे उर्फ हण्टर पुत्र सिंघा चौबे निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली ने मिलकर डीएसएलआर कैमरा लूटने का प्लान बनाया. इसके तहत बाल अपचारी तथा साथी अजय पुत्र तुलसी नें धानापुर कस्बा स्थित डीके मोबाइल को फोन करके फोटो शूट करने हेतु बताया. वहां से एक व्यक्ति को कैमरे के साथ फोटो शूट करने के लिये भेजा गया, जिसे अभियुक्त चहनिया-धानापुर मार्ग पर ले गये, जहां उससे फोटो शूट करवाया.

जिसके बाद प्लान के तहत सन्दीप यादव, अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर जो कुछ दूर पर थे. फोन पर मिली लोकेशन के आधार पर अभियुक्तों ने सूफियान कोचिंग के पास रायपुर पुलिया के पास सन्दीप यादव, अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर बिना नम्बर प्लेट की अपाचे से आये और सड़क पर खड़ा कैमरामैन सुजीत मौर्या को असलहा दिखाकर डराया और थप्पड़ मारकर कैमरा बैग छीन कर भाग गये. बताया कि अभियुक्तगण व बाल अपचारी के निशानदेही पर लूट के बैग व कैमरे को बरामद कर लिया गया है. साथ ही अभियुक्तों को हिरासत में लेकर वांछित अभियुक्तगण अभिमन्यु सिंह उर्फ श्वेत सिंह व शिवम चौबे उर्फ हण्टर की तलाश की जा रही है. अभियुक्तगण व बाल अपचारी के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय