सेवराई।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम सेवराई संजय यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली भदौरा ब्लॉक मुख्यालय से निकली गई। यह रैली तहसील प्रांगण होते हुए यूनियन बैंक चौराहा, भदौरा बस स्टैंड होते हुए पुनः सतराम गंज बाजार, मुख्य सब्जी मंडी, रेलवे क्रासिंग होते हुए पुनः ब्लॉक मुख्यालय पर समाप्त हुआ। इस दौरान एसडीएम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर बाजार भ्रमण के लिए रवाना किया।
रैली का नेतृत्व करते हुए एसडीएम संजय यादव ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए 1 जून को होने वाले मतदान में अपना मतदान देने के लिए जागरूक किया एवं अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अपील की। रैली में आंगनबड़ी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह की महिलाए, तथा सफाई कर्मी के साथ शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालय के अध्यापक शामिल रहे। सभी लोगों के द्वारा हाथो में “कर्तव्यो से ना कोई रूठे किसी का वोट कभी ना छूटे’, “भारत को विश्व गुरु बनाएंगे मतदाता ही सही मायने में लोकतंत्र के प्रहरी कहलाएंगे’, उम्र 18 पूरी है मत देना जरूरी है आदि स्लोगन लिखे तख्तीयों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
इस रैली में एसडीएम संजय यादव, तहसीलदार राम जी, बीडीओ भदौरा त्रिवेणी राम, खण्ड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव, एडीओ आईएसबी जगदीश केशरी, सचिव कमलकांत सिंह, विमलेश प्रजापति, संगीता कुशवाहा, जोखन कुशवाहा, ईश्वर चंद राय, ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुनीता देवी, निधि उपाध्याय, रियाज खान,नितेश सिंह, संतोष सिंह, अशोक सिंह,इबरार खान सहित पंचायत विभाग व राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी अध्यापक मौजूद रहे।