spot_img
spot_img
1.7 C
New York

Ghazipur news: भांवरकोल सड़क दुघर्टना में पत्रकार  बी0 एन0 पाठक गंम्भीर रूप से घायल

Published:

रिपोर्ट बरमेश्वर राय



भांवरकोल। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे की भांवरकोल चट्टी पर तेज रफ्तार बाइक सवार के धक्के से एक दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधी बृजनरायण पाठक (61) गंम्भीर रूप से घायल हो गए। चट्टी पर मौजूद लोगों ने दुघर्टना की  सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही  मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले गए। यह घटना आज शनिवार सुबह 10 बजे की है। बताया जाता है कि बृजनरायण पाठक रोज की भांति क्षेत्र में समाचार संकलन के लिए निकले थे। भांवरकोल चट्टी पर चाय पीने के बाद सड़क की पटरी पर अपनी बाईक अभी स्टार्ट ही किए थे। इसी बीच पूरब की दिशा की ओर सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार ने सीधे टक्कर मारी थी। इस दुघर्टना  में उनका दाहिना पैर फैक्चर हो गया है। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई। जिन्हें इलाज के लिए परिजन उन्हें वाराणसी ले गए हैं। जबकि बाईक सवार युवक को भी हल्की चोट आई है।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय