सेवराई। (गाजीपुर): सांस, ससुर व जेठ पति से कर रहे थे लड़ाई बीच-बचाव करने आई बहू को लाठी-डंडे से मारकर फोड़ा सर व नाक मुंह पुलिस ने बहू की तहरीर पर ससुर रब्बानी, सास बहीदा और भसुर सोनू पर एफआईआर दर्जकर घायल को मेडिकल के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेज दिया।
बसुका गांव निवासिनी सलीना खातुन ने बताया कि
हमारे पति इरफान अली से मेरे ससुर, सांस व भसुर के बीच किसी बात को लेकर बाद विवाद हो रहा था। मैं वहा चली गयी और बोली की आप लोगो को ऐसा नही करना चाहिए। इसी बात को लेकर ससुर रब्बानी, सास बहीदा और भसुर सोनू एक राय होकर जान-माल की धमकी व गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे जिससे मेरा सर, नाक व मुंह फुट गया और मैं खून से लतपथ हो गयी। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर विवेचना किया जा रहा है।
- Advertisement -
- Advertisement -