spot_img
20.3 C
New York
spot_img

Chandauli news : प्रांतीय रक्षक दल के 75वें वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन, सुभाषचंद्र बोस और विवेकानंद किए गए याद

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

चंदौली : युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से सोमवार को प्रांतीय रक्षक दल के 75 वर्षों के इतिहास को दृष्टिगत रखते हुये 75वें स्थापना दिवस (हीरक वर्षगांठ) समारोह का आयोजन महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में किया गया. शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज व प्रांतीय रक्षक दल के ध्वज को फहराकर किया. साथ ही नेता जी सुभाषचंद्र बोस व स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया.

परेड में विकास खंड सदर, बरहनी, नियामताबाद की टोली प्रथम, चकिया, शहाबगंज व नौगढ़ की द्वितीय व सकलडीहा, धानापुर व चकिया की तृतीय टोलियों ने अपना प्रदर्शन किया. प्रत्येक टोली में 22 पीआरडी स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया. साथ ही जवानों की कर्तव्य परायणता को स्मरण किया गया. सदर, बरहनी, नियामताबाद की टोली नंबर एक प्रथम, सकलडीहा, चहनियां, धानापुर की टोली नंबर तीन द्वितीय व चकिया, शहाबगंज व नौगढ़ की टोली नंबर दो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 

इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी सुभाषिनी, राजन यादव, एलबी पाण्डेय, श्वेतांक मिश्रा आदि उपस्थित थे. संचालन रजनीश पाण्डेय क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने किया.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय