The news point : फौज में जाकर देश सेवा करने का सपना सँजोये व उसको लेकर जी तोड़ दौड़ लगाने वाले जिले के युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। इंडियन आर्मी की तरफ से वाराणसी रीजन के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया कल यानि 13 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च होगी ।
यह होगी अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया
वाराणसी रीजन के युवाओं के लिए होने वाले इस भर्ती के लिए रीजन के निदेशक कर्नल ऋषि दुबे ने बताया की 17 साल 6 महीने से 21 साल तक के युवक विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं । आठवीं से दसवीं पास युवक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल और ट्रेडसमेन के लिए आवेदन कर सकते हैं । इसके अलावा अन्य पदों के लिए भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
वहीं निदेशक ने आगे बताया की अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी https://www.joinindianarmy.nic.in/bravoapplicanteligibility.htm पर जा सकते हैं और नई भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को रैली में भाग लेने के लिए पहले सीईई मेरिट सूची में पास होकर स्थान सुरक्षित करना होगा। इसके लिए आवेदन कर परीक्षा में शामिल होना होगा।