spot_img
22 C
New York
spot_img

राकेश टिकैत अचानक पहुँचे चन्दौली, कहा- आंदोलनकारियों की धरती है चंदौली

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

The News Point : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार को सकलडीहा पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया. राकेश टिकैत को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता उत्साहित दिखे. इस दौरान राकेश टिकैत ने किसानों के विभिन्न समस्याओं पर कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद सभी मुद्दों को सरकार के सामने रखा जाएगा. बात न बनने पर बड़ा आंदोलन होगा. इसके लिए किसान तैयार रहें. उन्होंने सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की.

राकेश टिकैत ने जिले के पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिले की समस्याओं और संगठन के विस्तार पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर जाकर सदस्यता अभियान चलाना होगा. आगे कहा कि चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हम बिहार के बक्सर गए थे, रास्ते में चंदौली के अपने कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने के लिए आए हैं. कर्ज माफी की एक बहुत बड़ी समस्या है, जो हर प्रदेश में है इसे सरकार माफ करें, क्योंकि जब तक स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट और एमएसपी कानून की गारंटी नहीं मिल जाती, तब तक सरकार किसानों के कर्ज माफ करें.

वहीं बैठक में जब उनको पता चला कि 80 के दशक के कार्यकर्ता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के समय के चंदौली जिले का नेतृत्व करने वाले रामअवतार सिंह की तबीयत खराब है तो वह उनके घर मनिहरा गांव में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली. कहा चंदौली हमेशा आंदोलनरत रहा है, जिसका उदाहरण भूपौली के स्वर्गीय जगदीश यादव के समय से चला आ रहा है. आगे भी आंदोलन में जनपद सदैव साथ देता रहेगा.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय