13.5 C
New York

Sonbhadra News : अनिवार्य रूप से करा लें उज्जवला योजना के लाभार्थी आधार लिंक – DSO

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । आज जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक कराने के सम्बन्ध में समस्त पूर्ति निरीक्षक, गैस प्रतिनिधि एजेन्सी वीपीसीएल, आईपीसीएल कम्पनियों के सेल्स मैनेजर के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने उपस्थित एजेंसी के प्रतिनिधियों एवं पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों बैंक खातों को आधार से लिंक कराये जाने हेतु 15 सितम्बर 2023 तक यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सभी पूर्ति निरीक्षक, गैस एजेन्सी के मालिक एवं वीपीसीएल, आईपीसीएल व अन्य कम्पनियों के सेल्स मैनेजर आपस में समन्वय स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करेंगें।

उन्होंने कहा कि जनपद में लगभग 56 हजार ऐसे लाभार्थी चिन्हित किये गये हैं, जिनके आधार बैंक खातों से लिंक नहीं हैं, जिससे कि लाभार्थी के खाते में सब्सिडी की धनराशि स्थान्तरित नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि सभी पूर्ति निरीक्षक, गैस एजेन्सी के मालिक व कम्पनी के सेल्स मैनेजर इसमें प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें, इस कार्य में शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जायेगी।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय