15.5 C
New York

Mirzapur News: बदमाशों ने जब लूटा कैश बाक्स तो स्कूली बच्चे ने किया ये साहसी काम

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

ब्युरो रिपोर्ट आदर्श दुबे

Mirzapur news:- कटरा कोतवाली से कुछ ही दूरी पर बेलतर स्थित Axis Bank की शाखा ATM में रुपया लेकर आयी वैन को बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया और लाखों रुपए लेकर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने कई राउंड गोली भी चलाई जिसमे कैश वैन का गार्ड घायल होकर जमीन पर तड़पने लगा पर अफरा-तफरी में लोग भागने लगे और कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया, पर एक स्कूली छात्र की हिम्मत देखकर लोगों ने गार्ड को संभाला। साहसी स्कूली छात्र की अब चट्टी-चौराहों पर चर्चा हो रही है।

दिन एक सवा एक बजे होंगे, ATM वैन से कैश का बॉक्स निकला जा रहा था। तभी दो बदमाश पहले और फिर बाद में दो और बदमाश मौके पर पहुंचे। उसमे से एक ने गार्ड को पीछे से गोली मार दी गार्ड जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद कई राउंड गोलियां चली तो कुछ दूर तक सन्नाट हो गया। जिसको जिधर मौक़ा मिला वह भगा। बदमाश कैश बॉक्स और एक बैग लेकर सीसीटीवी में दिखाई दिए, पर इस दौरान एक छात्र भी चर्चा का विषय बन गया। जमीं पर तड़प रहे गार्ड को देख उसने साईकिल रोकी और उतारकर गार्ड के पास पहुंच गया। उसकी हिम्मत देख और लोग भी गार्ड के पास आये और उसे उठाकर बैठाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके बाद गार्ड को छात्र ने लोगों किए सहायता से पकड़कर कुर्सी पर बैठाया और वहीं उनके साथ घुटने पर बैठा रहा। उन्हें पानी पिलाया। निढाल हो रहे गार्ड की हालत देख उसे लोगों से एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा पर एम्बुलेंस न आने पर स्थानीय लोगों ने गार्ड को ई-रिक्शा से अस्पताल भेजा। उसके बाद वह छात्र वहां से चला गया। स्कूली छात्र का यह साहस सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है, जिसके बाद अब उसके साहस की चर्चा पूरे में हो रही है

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय