spot_img
17.3 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: भांवरकोल पखनपुरा में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक दर्जन चुटहिल, मुकदमा दर्ज

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

भावरकोल । थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव में शनिवार की सुबह मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक लोग चुटहिल हो गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत देख कुल छः लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, एसडीएम मनोज कुमार पाठक मौके पर पहुंचे तथा गा़मीणों से घटना के बावत जानकारी ली। बताया जाता है कि गांव निवासी छोटे लाल राजभर पुत्र 40 वर्ष, स्वंय के खेत में बोई हुई सब्जी की रखवाली कर रहा था इसी बीच गाँव के तनवीर हासमी द्वारा छोटे लाल राजभर के खेत में बोई गई सब्जियो मे घुस कर आ रहा था, जिसे मना करने बाद तनवीर हासमी व प्रीतम के बीच में वाद विवाद गाली गलौज व मारपीट हो गई बाद में मन मनबढ युवकों ने प्रीतम राजभर के घर पर आकर उसके परिजनों पर हमला कर दिया। इसी बीच पुनः मारपीट होने लगी। जिसमें . छोटे लाल, मीना देवी पत्नी जवाहिर, सुवचनी पत्नी रामलोचन,. राजगुदी पत्नी छोटे सचली पत्नी मोतीलाल,. प्रिती पुत्री छोटेलाल 7. अरुण राजभर . बबूआ आदि घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष के . राजा, . मोनू ,,. मो0 कादीर ., इकरार , इमरान सहित दोनों पक्षों को चोटे आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद में इलाज के लिए भेजा। दोनों पक्षों के घरों के मध्य दूरी लगभग 50 मीटर है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मोतीलाल राजभर की तहरीर पर दुसरे पक्ष के सात लोगों नामजद एवं पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मारपीट बलवा सही त धारा 147,323,452,504,50के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।पूछ-ताछ के लिए दोनों पक्षों से तीन व्यक्तियों को थाने पर बैठाया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रकरण में । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद रामलीला मैदान में किचड़ व गंदगी का अंबार, लोग बोले कैसे होगा रामलीला

मुहम्मदाबाद रामलीला मैदान में किचड़ व गंदगी का अंबार, लोग बोले कैसे होगा रामलीला...गाजीपुर/मुहम्मदाबाद के रामलीला मैदान में जलजमाव और कीचड़ होने से आने...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय