- रमौली में चोरी का प्रयास विफल, कैमरे में कैद हुआ चोर
- रमौली में गोकर्ण प्रसाद अग्रहरी के घर छत पर चढ़ा चोर
Chandauli News । बलुआ थाना(balua news) क्षेत्र के रमौली गांव में गोकर्ण प्रसाद अग्रहरी के घर चोरी का प्रयास विफल हो गया । बीती रात चोर सीसी फुटेज में छत पर चढ़कर घर मे ताक झाक करते नजर आया । रमौली(Ramauli) गांव में बीती रात बर्तन व्यवसायी गोकर्ण प्रसाद अग्रहरी के घर मे चोरी करने का प्रयास विफल हो गया । चोर छत पर चढ़कर घर मे ताक झाक कर रहा है इसका सीसी फुटेज कैमरे में कैद हो गया ।
यह भी पढ़े : Chandauli News : आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ की मौत,15 भेड़ गंभीर रूप से घायल
चोर अजीब ढंग से ऐसा लग रहा था जो पूरे शरीर मे तेल लगाया था । बदन पर एक भी कपड़ा नही था । देखने मे अजीब मानो जैसे कोई आदि मानव की तरह दिख रहा था । इनके पुत्र अमित अग्रहरी प्रतिदिन सीसी फुटेज चेक करते है जो चेक करते समय देर रात का सीसी फुटेज देख परिजन चौक गये । वायरल सीसी फुटेज चर्चा का विषय बना हुआ है।
chahniya chandauli, balua news,chandauli news,chandauli samachar,chandauli news today