Chandauli news : नौगढ़ विकास क्षेत्र के बोझ गांव में एक युवक बंधी में डूब गया. डूबने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ एसडीएम व सीओ भी मौके पर पहुँच गए. फिलहाल गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू जारी है.
बताया जा रहा है की बोझ गांव निवासी अशोक पुत्र नंदू बंधी के पास किसी कार्यवश गया था.तभी अचानक पैर फिसलने से बंधी में गिर गया. आसपास के लोगों ने डूबता देख शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर गुल सुनकर मौके पर ग्रामीण भी पहुंच गए. लेकिन तब तक युवक गहरे पानी में समा चुका था. मौके पर लोगो की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
वहीं ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी आलोक कुमार और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तत्काल पुलिस की टीम और गोताखोरों की टीम बुलाया. लेकिन तमाम प्रयास के बावजूद गोताखोर और पुलिस की संयुक्त टीम शव की तलाश नहीं कर पाई. फिलहाल रेस्क्यू जारी है. मौके पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति पुलिस फोर्स के साथ मौजूद है.