वाराणसी। सासाराम से आ रही डग्गामार बस को लंका थाना क्षेत्र के विश्वसुंदरी पुल पर आज सुबह ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर इतनी तेज से थी कि बस पलट गयी और यात्रियों के चीख पुकार मच गई।आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गये।मिली जानकारी के अनुसार बस संख्या UP-65-BT-0565 बिहार के सासाराम से बनारस आ रही थी।डग्गामार तेज रफ़्तार बस को विश्वसुंदरी पुल पर पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, ट्रक की टक्कर से बस अनियंत्रित होकर पलट गई और काफी दूर तक घिसटती रही। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
आसपास लोगों के मुताबिक बस में बैठे एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। लंका थाना प्रभारी ने बताया कि बस पलटने से कुछ लोगों को चोटें आई है और इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।राष्ट्रीय परिवहन वेबसाइट के मुताबिक बस का परमिट साल 2016 से ही खत्म है। इतने लंबे समय से परमिट खत्म होने बावजूद भी बस दो राज्यों में आराम से फर्रटा भर रही है।