spot_img
18.8 C
New York
spot_img
spot_img

WhatsApp Emoji Typeing Tips : व्हाट्सएप में इमोजी फीचर्स में टाइपिंग कैसे करें अपनाए यह आसन टिप्स 

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

WhatsApp Emoji Typeing Tips : हेलो नमस्कार व्हाट्सएप इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एप बहुत ही पापुलर एप्लिकेशन में माना जाता हैं। WhatsApp पर इमोजी किसी को भेजना हो क्या किसी दुसरे एप्लिकेशन पर जब किसी से व्हाट्सएप चैट या किसी दुसरे किसी दूसरे एप्लिकेशन पर किसी से चैट करते हैं तो उसमें जब कोई इमोजी का इस्तेमाल करते है तो वह इमोजी हमारे Feeling को Indicate करता है। इसी तरह आज हम आपको कुछ WhatsApp में ऐसे फिचर्स के बारे में बताऊंगा जहा से आप अपने चैट को इमोजी में लिख सकते हैं। 

जब किसी से व्हाट्सएप पर चैट करते हैं तो हम चाहते हैं कि व्हाट्सएप चैट एक बेहतरीन और कूल देखने में लगे ताकि दोनों भी यूजर जो चैट कर रहे हैं अच्छे तरीके से लंबे समय तक बातें कर सके एक दूसरे को साथ में व्यतीत कर सकें। व्हाट्सएप में भी ऐसे बहुत सारे फीचर है जो 90% यूजर को नहीं पता होता है। व्हाट्सएप आजकल वीडियो कॉलिंग और मैसेज चैट करने के लिए दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाला वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन है।

WhatsApp Emoji Typeing Tips : व्हाट्सएप में इमोजी फीचर्स में टाइपिंग कैसे करें अपनाए यह आसन टिप्स 
WhatsApp Emoji Typeing Tips : व्हाट्सएप में इमोजी फीचर्स में टाइपिंग कैसे करें अपनाए यह आसन टिप्स 

WhatsApp Emoji Typeing Tips व्हाट्सएप इमोजी टायपिंग टिप्स 

व्हाट्सएप अपने User के लिए प्रतिदिन ऐसे कुछ नए नए फीचर नए नए अपडेट देता रहता है हाल में ही व्हाट्सएप में एक अपडेट किया है जिसमें आप लोगों को एक साथ ग्रुप में 32 Whatsapp User के साथ में वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग पर बातें कर सकते हैं व्हाट्सएप आपके लिए डिजिटल पेमेंट लेनदेन जैसे फोन पे , गूगल पे यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं । 

जिसके आने के बाद व्हाट्सएप पर बहुत तेजी से यूज़र में इजाफा हुआ है।व्हाट्सएप के फीचर और सुरक्षा को देखते हुए व्हाट्सएप पर यूजर भरोसे रखते हैं व्हाट्सएप भी ऐसे में अपनी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहुत सारे फीचर अपडेट उनकी देता रहता है । तो अब आपकों व्हाट्सएप इमोजी टिप्स के बारे में बताते हैं निचे के स्टेप को फ़ॉलो करें। 

  • सबसे पहले WhatsApp को अपडेट कर ले क्योंकि यह फीचर हाल में आया हैं अगर आप अपडेट नही कराते हैं तो शायद यह फीचर्स ना मिले। 
  • उसके बाद व्हाट्सएप को खोलें और जिससे चैट करना है उसके प्रोफाइल को खोलना है।
  • टाइपिंग करना जब शुरू करते हैं साइड में इमोजी ( Emoji ) का बटन आपको देखने को मिलता है तो Emoji के बटन पर क्लिक करते हैं जहां से बहुत सारी इमोजी आपको देखने को मिल जाएंगे। 
  • निचे आपको स्टीकर का बटन दिखने को मिलेगा उस पर क्लिक करेंगे। जिस भी तरह का emoji चाहिए सर्च कर सकते हैं।
  • Typing Emoji के लिए आपको स्टीकर के बगल में प्लस आइकन पर क्लिक करें।
  • अब आपको बहुत Typing किए इमोजी जैसे How are you, Kaise Ho, इस तरह के इमोजी मिलेंगे
  • अब साइड में डाउनलोड का एक विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें और डाउनलोड करले।

अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर करें और आप हमसे व्हाट्सएप पर लेटेस्ट टेक्नोलोजी अपडेट, टिप्स एंड ट्रिक्स के ज्वाइन करे आपका कोई सवाल है तो लिख सकते है। 

Also Read : Whatsapp के वजह से Phone Storages भर जा रहा है तो यह Setting जरूरी है !

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: बिरनो तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने मोटरसाईकिल सवार को मारी जबरदस्त टक्कर,हुई मौत

गाज़ीपुर।  बिरनो थाना क्षेत्र में पिरथीपुर गांव निवासी मगंलवार की सुबह सरसो का खेत देखकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे अधेड़ को तेज...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय