spot_img
20.3 C
New York
spot_img

Whatsapp के वजह से Phone Storages भर जा रहा है तो यह Setting जरूरी है !

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

WhatsApp से भर गया है Memory तो सेकंडो में कर सकते है खाली : Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं आपकों Whatsapp पर आपको बहुत से मैसेज मिलते हैं। जिनके वजह से हमारे फ़ोन को फाइल मैनेजर भरने लगाते हैं। जिसके वहज से Phone Hang करने लगते है। 

आज के इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp के वजह से जब File Manager भर जाए तो उसको कैसे डीलीट करते हैं इसके बारे में जानने वाले हैं। बहुत से व्हाट्सअप यूजर है सोचते है की File Manager में जाकर फोटो विडियो डिलीट कर देगे फाइल मैनेजर खाली हो जायेगा। हां हो जायेगा लेकीन आपका अभी भी फोन Hang करेगा क्योंकि Whatsapp का जितना Chat, Video और फोटो है आपके व्हाट्सअप को खाली नही किया है।

whatsapp storage setting

कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप अपने मोबाइल फाइल मैनेजर को खाली कर सकते है आपका Whatsapp में भी कोई Bug नही मिलेगे। इसके बाद आपकों Whatsapp के बेहतरीन ट्रिक बताऊंगा जिसको करने के बाद आपको Whatsapp के फ़ोटो विडियो चैट के वजह से फाइल मैनेजर नहीं भरेगा। तो चलिए जानते हैं कि Whatsapp से हम किस तरीके से अपने Phone Stroge को क्लीन रख सकते है।

Whatsapp के वजह से Phone Storages भर जा रहा है तो यह Setting जरूरी है? 

जब आपके व्हाट्सएप के मैसेज फोटो वीडियो की वजह से फोन स्टोरेज भर जाता है उनको कुछ सेटिंग्स व्हाट्सएप के अंदर जरूर करनी चाहिए जिसके करने के बाद जितने भी लोग आपको व्हाट्सएप पर फोटो वीडियोस फाइल शेयर करते हैं ।

आपकी फोटो वीडियो से आपकी फाइल मैनेजर के स्टोरेज नहीं भरेगा और इसके वजह से आपकी फाइल मैनेजर की स्टोरेज जल्दी से नहीं भरेगा। Whatsapp के इस सेटिंग को  करने के लिए नीचे की स्टेप को ध्यान से पढ़ें जिससे आप आसानी से सेट कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को खोलेंगे और ऊपर कॉर्नर में तीन बिंदु पर क्लिक करें।
  • व्हाट्सएप की सेटिंग दिखाई देगी सेटिंग पर क्लिक करते व्हाट्सएप की सेटिंग ओपन हो जाएगी ।
  • उसके बाद आपको Storage & Data का एक विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक कीजिए। 
  • अब आपको Media Auto Download का विकल्प देखने को कुछ विकल्प देखने को मिलेगा।
  • उसमें आपको When Using Mobile Data का एक विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक कीजिए।
  • अगर किसी भी विकल्प पर सही का चिन्ह लगा है तो उसको Uncheck करके सेव करें।
  • उसके निचे आपको When Using WiFi का एक विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए अगर कोइ पर check मार्क लगा है तो Uncheck Mark कर दे।
  • अब जब भी आपको कोई Whatsapp पर मैसेज मिलेगा वह फ़ोटो बीना आपके परमीशन के स्टोरेज में नहीं जायेगा। 

Also Read : https://vckhabar.in/15/06/2023/149/

व्हाट्सएप से Phone Storages खाली कैसे करें?

जब व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और कई सारे व्हाट्सएप ग्रुप में हम ज्वाइन कर लेते हैं तो सभी ग्रुप में जोड़ डाक्यूमेंट्स शेयर किए जाते हैं फोटो वीडियो हमें प्राप्त होते हैं जिनकी वजह से हमारी फोन की स्टोरेज भर जाती है । आप आप चाहते हैं कि आपके स्टोरेज ना भरे तो ऊपर की सेटिंग्स को जरूर करें और अभी हम जान लेते हैं कि किस प्रकार से हम व्हाट्सएप पर स्टोरेज को खाली कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले व्हाट्सएप मैसेंजर को खोले और तीन बिंदु पर क्लिक कीजिए। 
  • अब आपको Setting का एक विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए। 
  • सबसे निचे अब आपको Storage & Data का एक विकल्प देखने को मिलेगा इस पर क्लिक कीजिए। 
  • अब आपके Network Usege का विकल्प देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए। 
  • आपके व्हाट्सएप पर कितने फोटो वीडियो शायरी के वजह से फोन स्टोरेज भरा है आपको दिखाई देगा। 
  • अब आप को सबसे नीचे जाना है तो एक Reset  Statistics पर क्लिक कीजिए। 
  • इस पर क्लिक करते हैं आपका Whatsapp के वजह से जितना भी Phone Storge भरा है खाली हो जायेगा।

जब आपका Phone Storage WhatsApp के वजह से भर जाता है तो आप उसे किस प्रकार से खाली कर सकते है। इसके साथ बताया है की आप किस प्रकार से Whatsapp Setting के माध्यम से आपने Storage को भरने से बचा सकते है।

मैं आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा तो आप इसको शेयर ज़रूर करें। हम आपके लिए ऐसे ही और Whatsapp से रिलेटेड Tips Trick की जानकारी आपको देते रहेंगे। 

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: बिरनो तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर ने मोटरसाईकिल सवार को मारी जबरदस्त टक्कर,हुई मौत

गाज़ीपुर।  बिरनो थाना क्षेत्र में पिरथीपुर गांव निवासी मगंलवार की सुबह सरसो का खेत देखकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे अधेड़ को तेज...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय