The News Point : डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बसपा की ओर से धूमधाम के साथ मनाई गई. बसपा जिला यूनिट की ओर से एक लॉन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके पद चिन्हों चलने का संकल्प लिया. वहीं नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर से भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद झांकी निकाली गई.कार्यक्रम के दौरान बसपा प्रत्यासी सत्येंद्र मौर्य भी मौजूद रहे.
बतौर बसपा प्रत्यासी औपचारिक घोषणा होने के बाद पहली बार जिले में पहुँचे सत्येंद्र कुमार मौर्य ने बाबा साहेब के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा संविधान की ताकत देकर समानता के अधिकार दिया. जिसमें बड़ा अधिकार मतदान का अधिकार है. ताकि हम अपने पसंद से अपना नेता चुन सकें. लेकिन भाजपा की वर्तमान सरकार उसे भी छीनना चाहती है.
ये होगी प्राथमिकता..
बसपा प्रत्यासी सत्येंद्र मौर्य ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करेंगे. जिले की बदहाल सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं का अभाव समेत अन्य प्रमुख मुद्दे है जिसपर काम करने की जरूरत है. बेरोजगारी और महिला सुरक्षा के साथ ही सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा ही उनका मुद्दा होगा.
चन्दौली को जिला बनाया-अब करेंगे विकास…
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के जिक्र करते हुए कहा कि चन्दौली को जिला बनाकर इसका विकास किया था, लेकिन आज तक मुख्यालय का विकास भी नहीं हो सका है. न्यायालय और सरकारी कार्यालयों के लिए लोगों आंदोलन करना पड़ रहा है.लेकिन हम पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के विकास के किये क्रम को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
महेंद्र पांडेय का 10 साल का कार्यकाल फेल
इस दौरान उन्होंने सपा भाजपा पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल से वे यहां से सांसद हैं, दो सरकारों में मंत्री रहे, लेकिन जिला विकास के लिहाज से पिछड़ा ही रहा. जिले में विकास के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए. जिले में युवाओं को रोजगार मिल सके, इसके लिए कोई उद्योग नहीं लगवाया गया.
सपा प्रत्यासी दलबदलू…
वहीं सपा प्रत्यासी वीरेंद्र सिंह को दलबदलू करार दिया. कहा इनका कोई ठिकाना नहीं कि ये चुनाव के बाद कहां रहेंगे. कभी सपा कभी बसपा तो कभी कांग्रेस में रहे. ये सभी से घूमकर आए है. इस बार का चुनाव एकतरफा होगा. इनसे हमारी कोई लड़ाई नहीं है. हमारा चुनाव चन्दौली लोकसभा की 18 लाख जनता लड़ रही है.