spot_img
spot_img
4.2 C
New York

Vc khabar chandauli पत्रकार अवधेश राय कि रिपोर्ट DIG साहब के निर्देश पर थाना धीना परिसर में पीस कमेटी की बैठक, गंगा दशहरा एवं बकरीद त्योहार को लेकर अपील बोले-शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं त्यौहार

Published:

चंदौली जिले के धीना थाना परिसर में आगामी त्यौहार को लेकर पीस कमेटी कि बैठक आयोजित की, बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष रमेश यादव ने लोगों से गंगा दशहरा एवं बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण और भाईचारा के माहौल में मनाने की अपील की। साथ ही कुर्बानी के बाद अपशिष्ट पदार्थ को चिन्हित स्थान व मिट्टी में दबाने का निर्देश दिया जिससे किसी भी दूसरे समुदाय को कोई आपत्ति या किसी तरह का विवाद उत्पन्न ना हो।

आपको बता दें कि डीआईजी डॉ ओपी सिंह के निर्देश पर आगामी त्यौहार को लेकर धीना थाने में मुस्लिम वर्ग के साथ क्षेत्रीय लोग व गांव के ग्राम प्रधानो के साथ शांति समिति की बैठक हुई, बैठक में 17 जून में होने वाली बकरीद यानी ईद उल अजहा का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से बनाने और साफ सफाई पर चर्चा की गई। जिसमें कई गांव के लोगों ने साफ सफाई, जल का गांव में निकासी न होना जैसी समस्या रखा। इस दौरान रमेश एफव ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद त्यौहार को लेकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में पुलिस की गश्ती भी जारी रहेगी असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह पहले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। त्योहार के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी के तौर पर कटे बकरे के बचे कचरे को इधर-उधर ना फेंके उसे गड्ढे में खोदकर जमीन के अंदर दबा दें जिससे प्रदूषण न फैले। स्वच्छता का ख्याल हर हाल में रखा जाना चाहिए।वहीं मंदिर मस्जिद पर लगे लाउड स्पीकर उतार दें केवल परिसर में कम साउंड के साथ धार्मिक पूजा पाठ व नमाज अदा कि जाय

पीस कमेटी के बैठक में, थाना प्रभारी रमेश समाज अखिलेश यादव चमन शाह रहमान अली कल्लू अली मुख्तार अंसारी पप्पू अली कृष्ण मोहन संजय कुमार मौर्य हनुमान प्रसाद उमेश खरवार गुलाम मुस्तफ़ा विनोद राजभर ब्रजमोहन ,नरसिंह लाल सरवर अली,सरफराज अहमद अन्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Previous article
Vc khabar chandauli संवाददाता नवीन राय धीना कि रिपोर्ट    मारपीट व फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास करने वाला अभियुक्त को धीना पुलिस ने किया गिरफ्तार               पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री विनय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय श्री रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.02.2024 को ग्राम लखईपुर में मार पीट व फायरिंग कर जान से मारने का प्रयास की घटना घटित हुई थी । जिसके संबंध में थाना धीना पर मु0अ0सं0 11/2024 धारा 147,148,307,323,336,352,504,506,325 भादवि बनाम 1.निशान्त यादव पुत्र संतोष यादव 2. अभिषेक यादव पुत्र शैलेन्द्र यादव 3. शैलेन्द्र यादव पुत्र शिवराज यादव उर्फ सिराज 4. मन्नू यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर 5. खरपत यादव पुत्र स्व0 रामअधार यादव निवासी मटखन्ना नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जिला गाजीपुर पंजीकृत हुआ था । वांछित अभियुक्त मन्नू यादव पुत्र रमाशंकर यादव उर्फ टुन्नु यादव निवासीगण मल्लह टोला नारी पचदेवरा थाना रामपुर माझा जनपद गाजीपुर की गिरफ्तारी हेतु धीना पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी जिससे दबाव में आकर मन्नू यादव उपरोक्त माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया । तत्पश्चात् घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस की बरामदगी हेतु अभियुक्त मन्नू यादव उपरोक्त का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया । मा0 न्यायालय से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड प्राप्त करने के उपरान्त दिनांक 14.06.2024 को अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम मेढ़ान (धानापुर महुजी मुख्य मार्ग से करीब 70 कदम उत्तर तरफ नहर की पूर्वी पटरी के किनारे झाड़ी) से एक सफेद रंग के झोले में से एक अदद पिस्टल .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ । तदोपरान्त पिस्टल व कारतूस की बरामदगी के आधार पर थाना धीना पर मु0अ0सं0 40/24 धारा 3/25/27 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है ।घटना का संक्षिप्त विवरण – ग्राम लखईपुर में अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उपरोक्त की बेटी की शादी हुयी थी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था । इसी बीच दिनांक 19.02.2024 कों शैलेन्द्र यादव का भतीजा निशान्त यादव अपनी चचेरी बहन के घर आया था जिसकों ग्राम लखईपुर के मुलायम यादव व उसके परिजन गाली गुप्ता देते हुए मारपीट दिये थे इसी के प्रतिरोध में निशान्त यादव ने घर ग्राम नारी पचदेवरा थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर फोन करकें औऱ लोगो को बुला लिया और मारपीट के समय ही मन्नू यादव उपरोक्त द्वारा पिस्टल से फाय़रिंग की घटना कारित की गयी थी ।
Next article

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय