spot_img
17.3 C
New York
spot_img
spot_img

Chandauli में रेलवे लाइन किनारे शव मिलने का मामला: पहचान पत्र तो मिला लेकिन नहीं हो सकी पहचान, सुलझने की बजाय उलझ गए गुत्थी,पढ़िए पूरी खबर..

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर रेलवे लाइन के समीप पान से भरे गड्ढे में अज्ञात युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर पर हैं कई जगह चोट के निशान है. उसके जेब से एक आधार कार्ड और डीएल मिला है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.लेकिन अब तक कि जांच में मृतक की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है.ऐसे में पहचान पत्र से पुलिस की जांच को दिग्भ्रमित करने के प्रयास से भी जोड़ कर देखा जा सकता है.

जानकारी देते एएसपी विनय कुमार सिंह

दरअसल घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब लोग घटना स्थल की तरफ टहलने के लिए गए थे. तभी रेलवे लाइन के समीप पानी भरे गड्ढे से मिला. शव युवक का शव उतराया मिला. शव पर चोट के निशान और हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. शव मिलने को सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मिलने की सूचना जंगल मे आग की तरह पूरे नगर में फैल गई. वहीं सूचना के बाद सैयदराजा पुलिस भी मय फोर्स पहुँच गई. शव को बाहर निकलवाकर स्थनीय लोगों से पहचान का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. हालांकि बाद में जामा तलाशी के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड और डीएल मिला है. जिस पर इंदौर निवासी अशोक वर्मा की पहचान है.

इस बाबत एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन किनारे शव मिला है. प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है की युवक की हत्या कर फेंकी गई है. उसके पास से इंदौर निवासी अशोक वर्मा नाम का डीएल व आधार कार्ड मिला है. जिसके आधार पर पहचान की पुष्टि की जा रही है. यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है है कि  युवक किस वजह से यहां आया और उसके साथ क्या हुआ

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय