Chandauli news : सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर क़ब्रिस्तान के समीप पानी में शव मिलने का गुत्थी सुलझ गई है. पुलिस की माने तो युवक की हत्या नहीं बल्कि हादसे के बाद इलाज के अभाव में मौत हुई है. उसकी शिनाख्त इंदौर निवासी अशोक वर्मा के रूप में हुई. जो इंदौर से गया जा रहा है.
दरअसल सुबह 7 बजे एक युवक की पानी मे तैरती लाश दिखी. जिसकी ग्रामीणो ने तुरन्त सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौक़े पर पहुँच शव को पानी से निकाला मृतक के शरीर पर और सर पर कई चोटे लगी हुई थी. जिसके बाद पुलिस मृतक के पहने हुए लोअर की तलाशी ली. जिसमे एक आधार कार्ड मिला. जिस पर इंदौर का ऐड्रेस मिला. जिसके सैयदराजा पुलिस ने संबंधित थाने से सम्पर्क किया. इंदौर पुलिस ने परिजनों का नंबर सैयदराजा पुलिस को दिया. सैयदराजा पुलिस ने परिजनों को फ़ोन कर इसकी जानकारी दी और शव को पोर्समार्टम हेतु ज़िला अस्पताल भेज दिया.
इस बाबत कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया की जेठमलपुर के पास मिली लाश के शिनाख्त के बाद घटना की जानकारी भी मिल गई है. मृतक अपने परिजनों के साथ इंदौर के एबी रोड से गया जाने के लिए 13 अक्टूबर को प्रयागराज पहुँचा था. जहाँ मृतक जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस में चढ़ गया,लेकिन ट्रेन में अधिक भीड़ होने से अन्य परिजन नहीं चढ़ पाये. जबकि अन्य परिजन पीछे से आ रही नेता जी एक्सप्रेस में चढ़ गए और वो गया चले गये. इधर रात्रि में अशोक वर्मा सैयदराजा जेठमलपुर के पास ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. रात्रि में रोशनी के आधार पर ईदगाह क़ब्रिस्तान के पास पहुँचा जहां पानी के गड्ढे में गिर गया तथा इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी.