5.5 C
New York

Ghazipur News: योगी राज में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार,आवास लाभार्थियो ने लगाया ग्राम प्रधान पर वसूली का आरोप

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -



गाजीपुर। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विकास खंड रेवतीपुर अंतर्गत
सरहुला ग्राम पंचायत में सब कुछ ठीक- ठाक नहीं चल रहा है। सच कहें तो इस योजना पर भ्रष्टाचार की नजर लग गई है। कहीं इस योजना के नाम पर लाभार्थियों से पैसे की उगाही की जा रही है, तो कही ऐसे-ऐसे लोगों को इसका लाभ दे दिया जा रहा है, जो इसके वास्तविक हकदार नहीं हैं। और जो वास्तविक हकदार हैं, उन्हें दर- दर की ठोकरें खानी पड़ रही है।
ग्राम पंचायत के कई आवास लाभार्थियो ने ग्राम प्रधान धर्म प्रकाश पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा आवास में दस से पंद्रह हजार की जमकर अवैध वसूली किया गया है।
बुधवार को सरहुला ग्राम पंचायत में पहुंची मीडिया के टीम ने जब पड़ताल किया तो ग्राम सभा के तमाम आवास लाभार्थियो का आरोप था कि ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास में जमकर अवैध वसूली किया है।
ग्राम प्रधान धर्मप्रकाश ने यह बात सुनते ही परेशान हो गए और अपनी सफाई देते हुए मीडिया कर्मियों से मिलने के लिए बोलने लगे।
उसके कुछ ही देर बाद सचिव रोहित कुमार ने मीडियाकर्मियों से फोन करके सिफारिश करने लगे।
अब देखना यह होगा कि डीएम आर्यका अखौरी ऐसे ग्राम प्रधान पर किस तरह की कार्यवाही करती है।
फिलहाल पूरे मामले की जानकारी पी.डी राजेश यादव को दे दिया गया है। लेकिन देखना अब यह होगा कि अधिकारियों द्वारा किस तरह की कार्यवाही की जाती है।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur News: डॉन मुख्तार अंसारी गैंग की लिस्ट में दो नये नाम हुए शामिल

गाजीपुर । माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के आईएस (191) गैंग के सक्रिय सदस्यों की लिस्ट में दो और नाम शामिल हो गये है। मंगलवार...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय