spot_img
22.9 C
New York
spot_img
spot_img

Chandauli news : नहर का पानी ओवरफ्लो होने से किसानों के सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल हुई जलमग्न

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : कमालपुर क्षेत्र के एवती रामरूपदासपुर में नहर का पानी ओवरफ्लो करने से किसानों की 200 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है. इससे फसल बर्बादी का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में किसानों ने नहर बंद करने की मांग की है. ताकि खेत में भरा पानी निकल सके.

भूपौली पम्प नहर का सिसौड़ा गांव के पास टेल है. इसी गांव नहर के पास बीरासराय लघु डाल नहर का टेल है. भूपौली पम्प नहर से मेढ़ान माइनर निकली है, जिस पर रेगुलेटर है. किसानों ने अपनी फसल की हिफाजत के लिए रेगुलेटर को बंद कर दिया है. नहर पिछले तीन दिनों से चल रही है. इससे पानी आगे पास न होने की वजह से सिसौड़ा टेल पर ओवरफ्लो कर रहा है. इससे किसानों की फसल डूब गई है.

इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता मुकेश कुमार ने बताया कि मेढान ड्रेन में लगे रेगुलेटर को खोलकर किसानों ने फसल की सिंचाई की होती तो पानी ओवरफ्लो नहीं होता. किसानों ने बघरी में आयोजित चौपाल में जा रहे विधायक सुशील सिंह को भी अपनी डूबी फसल दिखाई. किसान सारनाथ चौरसिया, रामजी सिंह, सतीश गोंड, संजय यादव, संजय पाण्डेय आदि ने समस्या के समाधान की मांग की है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय