spot_img
27.5 C
New York
spot_img

chandauli news : पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की जनसंपर्क यात्रा जारी, कहा -वोट मांगने नहीं बल्कि गंगा कटान मुक्ति के लिए आया हूँ…

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news :  समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को गंगा कटान मुक्ति यात्रा को डबरिया से लेकर आगे बढ़े. इस दौरान स्थानीय ग्रामीण यात्रा में शामिल हुए और कटान से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग के साथ ही इसके स्थानीय निवारण की मांग को मजबूती के साथ उठाया. मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि विधायक रहते हुए सैयदराजा विधानसभा में कई ऐतिहासिक काम किया, जो आज भी नजीर है. कहा कि वह वोट मांगने नहीं, बल्कि गंगा कटान से मुक्ति के लिए आपके बीच आए हैं.

उन्होंने बताया कि धानापुर, डबरिया, आवाजापुर, तुलसी आश्रम, चारी, चिरईगांव, अदसड़ व सैयदराजा नगर में पावर हाउस बनाने का काम किया. इसके अलावा पम्प कैनालों की स्थापना के साथ ही पुराने पम्प कैनालों की क्षमतावृद्धि कर उन्हें सुदृढ़ करने का काम किया. लेकिन आज सत्ता पक्ष के विधायक के पास ऐसा कोई काम नहीं है, जिसे वह जनता के बीच जाकर बता सके. 

पूर्व विधायक ने कहा कि आज भाजपा सरकार की स्थिति यह है कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के नाली-खड़ंजा जैसे छोटे-छोटे काम के शिलापट्ट पर जबरन विधायक, सांसद-मंत्री नाम लिखवाए जा रहे है. इसी को भाजपा नेता अपनी उपलब्धि भी मान रहें और जनता के बीच जाकर उसे गिनाने का काम भी कर रहे हैं.

भाजपा के जनप्रतिनिधियों में इतना भी दम नहीं है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष जाकर जनता के हित में बात करें और विकास को गति दें. कहा कि पांच किलो अनाज के नाम पर वोट मांगने वाले भाजपाइयों को शर्म आनी चाहिए. अनाज पहले भी मिलता था दो रुपये किलो, लेकिन उसके साथ चीनी और केरोसिन तेल भी मिला करता था, जिसे सरकार ने बंद कर दिया. महंगी चीजों को बंद करके सरकार अनाज देकर वाहवाही लूट रही है. कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. राजा को व्यापारी नहीं होना चाहिए. यह बात जनता को समझने की जरूरत है.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय