Chandauli news :आगामी लोकसभा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को सूबे के कई जिलों के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष बदल दिए. इसमें चंदौली जनपद भी शामिल है. चंदौली में अब भाजपा की कमान काशीनाथ सिंह के हाथों में संगठन ने सौंप दी है. नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी होते ही काशीनाथ सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर नवागत जिलाध्यक्ष का स्वागत एवं सम्मान किया.
इस दौरान काशीनाथ सिंह ने नए दायित्व के लिए भारतीय जनता पार्टी का आभार जताया. उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि भाजपा कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम करती है. कहा कि संगठन सर्वोपरि है, और संगठन के कामकाज को निर्वाध गति से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. संगठन से जुड़े सभी दायित्वों को पूरा करने में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग लिया जाएगा.
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा आज अपने जनकल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं के कारण जनता के बीच अपनी गहरी पैठ बना चुकी है,और आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में बड़ी जीत के साथ भारतीय जनता पार्टी अपने पुराने रिकार्ड को और बेहतर बनाएगी. हालांकि उन्होंने हाल-फिलहाल जिला इकाई संगठन में बदलाव की बातों से इन्कार किया और संगठित हित में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया.
बता दें कि इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई चंदौली अभिमन्यु सिंह कर रहे थे, जिनके कार्यकाल में विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिली. जिले की 4 सीटों में से 3 कब्जा जमाया. लेकिन लोकसभा चुनाव के ठीक पहले संगठन में हुए बदलाव के बाद उनकी जगह काशीनाथ सिंह को तरजीह दी गई है. जो अब तक पार्टी में जिला उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे थे.