Chandauli news : नौगढ़ बांध पर पिकनिक मनाने पहुँचा युवक नहाने के दौरान कुंड में गिर गया. युवक को डूबता देख उसके अन्य साथियों ने शोर गुल मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोग जब कुछ समझ पाते युवक गहरे पानी मे समा गया. सूचना में बाद मौके पर पहुँची पुलिस गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी है.
बताया जा रहा है की सोनभद्र रायपुर थाना के कुछ युवक नौगढ़ स्थित औरवाटांड बांध पिकनिक मनाने पहुँचे थे. इस दौरान युवक अमन 20 वर्षीय नहाते वक्त पैर फिसलने से गहरे पानी तरफ कुंड में चला गया.उसे डूबता देख साथियों ने शोर गुल मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आसपास खड़े लोग मौके पर पहुँचे और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी अधिक होने से उसे नहीं बचा सके, और देखते ही पानी मे समा गया. घटना के वहां हाहाकार मच गया. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.मौके पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों के सहारे रेस्क्यू का प्रयास किया.लेकिन कहीं पता नहीं चल सका.
इस बाबत नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि युवक अपने मित्रों के साथ पिकनिक मनाने आया हुआ था, नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह कुंड में चला गया गया.पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू चला रही है.