spot_img
22 C
New York
spot_img

चन्दौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नए साल का जश्न हुआ फीका, 70 लाख की शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

चन्दौली – मादक पद्रार्थों की तस्करी पर एसपी चंदौली का अभियान लगातार जारी है. बिहार में शराब बंदी के बावजूद नए साल के जश्न पर चन्दौली पुलिस ने पानी फेरा दिया. चन्दौली पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से 500 पेटी शराब पकड़ा है.इसके अलावा कन्टेनर समेत 2 चार पहिया वाहन भी पकड़ा है. बरामद शराब की कुल कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है. इन शराब का इस्तेमाल बिहार में नए साल के जश्न में उपयोग होना था. तस्करी में शामिल 6 तस्करों को गिरफ्तार जेल भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.खास बात यह है कि शातिर तस्कर पुलिस से बचने के लिए वाहन पर पुलिस का लोगो लगाए थे.

जानकारी देते हुए एसपी चन्दौली

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में इनपुट के आधार पर बबुरी थाना प्रभारी व निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट टीम ने अकोड़वा चट्टी तिराहे के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक कन्टेनर वाहन आता हुए दिखाई दिया. जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो कंटेनर चालक वाहन को थोडी दूर पर रोकर कुद कर भागने का प्रयास किया गया, जिसे मौजूदा पुलिस बल द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने दिल्ली निवासी मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से 481 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ. जिसकी कीमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है.

सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नवहिं पुलिया के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी.इस दौरान नवही पुलिया के पास एक बोलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार से पांच अभियुक्त गिरफ्तार किया. इनके पास से अवैध शराब लदी है, दोनो वाहनो से 253 बोतल अवैध अग्रेंजी शराब बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्तियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

विदित हो कि बरामद शराब का बिहार में नए साल पर होने वाले जश्न में इस्तेमाल होना था. लेकिन मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी लगाम लगाने को लेकर एसपी चन्दौली अभियान चलाकर रोकथाम लगा रहे है. इसी क्रम में यह बड़ी बरामदगी हुई है. 

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय