Chandauli : लोकसभा चुनाव-2024 का शंखनाथ शनिवार की शाम हो चुका है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा शनिवार की शाम कर दी। इसके साथ ही जिला प्रशासन व सरकारी तंत्र पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है। डीएम-एसपी की नेतृत्व व निर्देशन पर पुलिस व प्रशासनिक टीम जगह-जगह लगे चुनाव प्रचार एवं सरकारी योजनाओं के प्रचार संबंधित होर्डिंग्स व बैनर को हटाने के काम में युद्ध स्तर पर जुट गई।
विदित हो कि लोकसभा चुनाव-2024 सात चरणों में सम्पन्न होंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए सात मई, चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई, पांचवे चरण में वोटिंग 20 मई, छठे चरण में 25 मई तथा सातवें चरण में एक जून को मतदान होंगे। वहीं मतगणना के लिए चार जून की तिथि निर्धारित की गई है।
चंदौली में सातवें चरण में चुनाव की प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने जैसे ही चुनाव की तिथियों की घोषणा की जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया। इस कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद में जगह-जगह लगाए गए प्रचार सामग्री व सरकारी योजनाओं के होर्डिंग्स व बैनर को उतारने का काम किया गया। पुलिस व प्रशासनिक टीमें शनिवार की देर शाम तक बैनर-होर्डिंग्स हटाने के कार्य में युद्ध स्तर पर जुटी रही।
जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीका राम फुंडे कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1459599 मतदाता है। मुगलसराय विधानसभा में 220581 पुरुष 189927 महिला व 35 थर्ड जेंडर,सकलडीहा विधानसभा में 180719 पुरुष 157568 महिला सात जेंडर, सैयदराजा विधानसभा में एक लाख 80 हजार 364 पुरुष 155932 महिला दो थर्ड जेंडर, चकिया विधानसभा में 198 531 पुरुष,176129 महिला और चार थर्ड जेंडर है।
इसमें 19208 मतदाता 18 वर्ष के नए मतदाता हैं। वहीं 17047 मतदाता 80 वर्ष के ऊपर है, जबकि 9001 दिव्यांग मतदाता शामिल है। जनपद को 21 जोन और 118 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें मुगलसराय 5 जोन 30 सेक्टर, सकलडीहा 5 जोन 22 सेक्टर,सैदराजा 6 जोन 26 सेक्टर चकिया 5 जोन 40 सेक्टर बनाए गए हैं। वही चंदौली में कुल 1400 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले तक वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के लिए इलेक्शन कमीशन के साइट पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कर सकते हैं। वहीं एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के बाहरी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जाएगी।