The news point : जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने विकास खण्ड नियामताबाद स्थित बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालयों की स्थिति संतोषजनक प्राप्त न होने पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाते हुवे तत्काल से कार्य प्रारम्भ कर सभी कमियों को दूर कराने को कहा तथा कार्यशैली सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए.
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सरने के स्मार्ट क्लास सहित अन्य क्लास रूम को देखा तथा रूम के फर्श पर टाईल्स लगाने के निर्देश दिए. प्राथमिक विद्यालय रामपुर में बिजली, पानी, शौचालय, टूटी खिड़की सहित अन्य कमियों को देख संबंधित को फटकार लगाते हुवे तत्काल कमियों को दूर करने हेतु ग्राम प्रधान को समय समय पर भ्रमण कर सभी समस्याओ को दूर करने के निर्देश दिए.
कंपोजिट विद्यालय गोधना के प्रिंसिपल द्वारा विद्यालय का सही रख-रखाव न करने व निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश का सस्पेंशन रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने शख्त निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया. प्राथमिक विद्यालय रेमा के कैम्पस में पड़े मलवे को हटाने एवं बेहतर साफ सफाई करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी को सभी बूथों पर शौचालय एवं फील्ड की बेहतर साफ-सफाई, बिजली, पानी, रैम्प, बाउंड्री वॉल,छाया सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले को क्षमा नही किया जाएगा.