spot_img
14.2 C
New York
spot_img
spot_img

सांसद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया जिला विद्युत समिति की प्रथम बैठक

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

ब्युरो मिर्जापुर आदर्श दुबे

मिर्जापुर:- मा0 सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना से सम्बन्धित जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मा0 विधायक मझवा डाॅ विनोद बिन्द, मा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उ0प्र0 के प्रतिनिधि अशोक पटेल, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, विधायक चुनार के प्रतिनिधि आलोक सिंह, मा0 विधायक छानबे के प्रतिनिधि के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंतन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, व हरिशंकर सिंह, शंकर सिंह चैहान, मुख्य अभियन्ता विद्युत व सभी विभाग के अधिकारी व जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजनान्तर्गत विभिन्न ग्रामो/मजरो में जर्जर लाइनो का सुदृढ़ीकरण लाइन हानि को 15 प्रतिशत से कम करना एवं विद्युत गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये जनपद मीरजापुर के लिये शासन द्वारा कुल स्वीकृत 110.99 करोड़ रूपये से जनपद में जर्जर नंगे तार को बदलकर, ए0बी0 केबल लगाना, 11 के0वी0 लाइन के जर्जर पोल व तार को बदलना, 33 के0वी0 लाइन के जर्जर तार व पोल को बदलना, नयी 11 के0वी0 लाइन, कृषि विभक्ति करण, एल0टी0लाइन के जर्जर पोल व तार को बदलने सहित अन्य कार्यो को कराया जाना प्रस्तावित हैं। मा0 केन्द्रीय मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता पर बैठक काफी देर से कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि उक्त समिति की बैठक अगली बार से ससमय कराया जाय तथा प्रस्तावित कार्यो के प्रगति की विस्तृत विवरण भी उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा गांव में विद्युतीकरण व विद्युत सम्बन्धित जो भी योजनाए संचालित की गयी हैं उसकी मानिटरिंग भी की जाय तथा विद्युत विभाग द्वारा विद्युत से सम्बन्धित कार्यो के लिये कौन-कौन सी कार्य योजना बनायी गय है उसका विस्तृत विवरण जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाय। उन्होने सौभाग्य योजना फेज-3 के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो की सूची भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जो भी कार्य योजना योजनान्तर्गत बनाये गये है उसकी सूची स्थानीय जन प्रतिनिधयों को उपलब्ध कराया जात्र तथा कार्य योजना बनाने से पूर्व मा0 जन प्रतिनिधिगण से भी सम्पर्क कर प्रस्ताव प्राप्त करते हुये उक्त प्रस्ताव के कृत कार्यवाही से भी अवगत कराया जाय। ट्रांसफार्मरो के जलने/खराब के बाद निर्धारित समय में बदलने का निर्देश देते हुये कहा कि खराब ट्रांसफार्मरो के बदलने में काफी समय लगने की शिकायते प्राप्त हो रही है। उन्होने कहा कि निर्धारित समय के अन्तर्गत ट्रांसफार्मर बदलने के लिये क्या किया जा सकता हैं? अवगत कराये ताकि कमियो को दूर कराते हुये समयान्तर्गत ट्रांसॅफार्मर बदला जा सकें। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि ट्रांसफार्मर खराब होने के 08 घण्टे के अन्दर सम्बन्धित क्षेत्र के लाइन मैन /अवर अभियन्ता के द्वारा अधिशासी अभियन्ता को मेंटीनेंश/स्टोर को अवगत कराये तथा मेंटीनेंश/स्टोर के अधिकारियों के द्वारा उसे समयान्र्तगत बदलने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बरौधा कचार में विद्युतीकरण के दौरान लगाये गये पोल व तार में कुछ बस्तियां छूट गये है उन्हे भी कार्य योजनान्तर्गत लेकर आच्छादित करें।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाय जिसमें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित विद्युत विभाग के प्रत्येक यूनिट के सभी अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारी को जोड़ा जाय जिससे किसी के पास ट्रांसफार्मर खराब होने या अन्य विद्युत खराबी की शिकायते आती है तो व्हाटसएप गु्रप के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारी को अवगत कराया जा सके। मुख्य अभियन्ता राम बुझारत ने मा0 केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में बताये गये कमियों को समय रहते पूर्ण कराया जायेगा तथा दिये गये निर्देशो का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये अवगत भी कराया जायेगा।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय