Chandauli news : नौगढ़ थाना क्षेत्र के औरवाटाड़ जलप्रपात कुंड में शनिवार की शाम नहाते वक्त एक व्यक्ति फिसल कर गहरे कुंड में गिर गया था. शनिवार और रविवार को पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने काफी मशक्कत किया. लेकिन शव को बाहर नहीं निकाल पाए.
बता दे कि दरमा रायपुर जिला सोनभद्र के महेश उम्र 20 वर्ष अपने साथियों के साथ औरवाटाड़ जलप्रपात घूमने आया था. कुंड के पास स्नान कर रहा था कि अचानक पैर फिसला और गहरे कुंड में चला गया. कुंड में गिरकर डूबने से युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई. 48 घंटे के काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोर और पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर लिया. शव बाहर निकलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
इस बाबत चौकी इंचार्ज रामधनी सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया एवं पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी हाउस के लिए भेज दिया. मौके पर नौगढ़ थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे.