spot_img
10.3 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur News : गाजीपुर के इस प्रधान ने की अनोखी पहल,प्राथमिक विद्यालय के उच्च नंबर से टॉप छात्र छात्राओं को कराएंगे हवाई यात्रा

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

ग्राम प्रधान का वादा पूरा टॉपर छात्र छात्राओं को कराएंगे हवाई यात्रा

Ghazipur News। देवकली विकासखंड(Devkali block) अंतर्गत बरहपुर (Barhpur) ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के उच्च नंबर से टॉप छात्र छात्राओं को हवाई यात्रा(air travel for students) कराने का निर्णय लिया गया है । इससे पहले इन छात्र-छात्राओं को एमएलसी विशाल सिंह चंचल और बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है वहीं अब ग्राम प्रधान के द्वारा इस निर्णय पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।

वाराणसी से दिल्ली की करायेंगे हवाई यात्रा(Air travel will be done from Varanasi to Delhi)

Also read : Ghazipur News : दस हजार का इनामियां सूरज सिंह गिरफ्तार

उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहपुर(Upper Primary School Barhpur) की तीन टॉपर छात्र छात्राओं को ग्राम प्रधान विजय सिंह सब्लु के द्वारा 25 जुलाई को इंडिगो एयरलाइंस से वाराणसी से दिल्ली(Varanasi to Delhi) तक का सफर कराने का निर्णय लिया गया है और फिर वापसी 28 जुलाई को होगी जिस वक्त उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा इस मौके पर जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह(Village head representative Prateek Singh) ने बताया कि ग्राम पंचायत के विकास के क्रम में एक कदम आगे निकलते हुए यह पहल किया गया है कि क्यों ना देश के भविष्य और ग्राम पंचायत का नाम रोशन करने वाले प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्रा जिनमें गार्गी दुबे, वर्षा राजभर और श्रेया मौर्य को वाराणसी से दिल्ली का हवाई यात्रा करा कर प्रोत्साहन दीया जाए.

इतना ही नहीं दिल्ली में इतिहास के पन्ने में दर्ज और आज भी चमचमा रहे राष्ट्रपति भवन, लाल किला, संसद भवन ,क़ुतुब मीनार के साथ ही तमाम प्राचीन धरोहरों को दिखाने का एक प्रयास किया गया है इस कार्य से अन्य बच्चों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता आएगी। इस कार्य को करने के बाद गरीब परिवार के बच्चों को कॉपीकिताब और उनके आने जाने वाले रास्ते के साफ सफाई विद्यालय परिसर की रंगाई पुताई और साफ सफाई पर ध्यान देकर उनके भविष्य को और चमकाने का प्रयास किया जाएगा।

Ghazipur News: This head of Ghazipur took a unique initiative,Devkali,बरहपुर प्रधान,देवकली,barahpur gram pradhan,ghazipur news,ghazipur news today,latest news ghazipur,ghazipur samachar

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय