9.5 C
New York

Chandauli news : सकलडीहा चौराहे पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय का हुआ स्वागत, नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने बता दी अपनी राजनीतिक मंशा

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli news :  लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, जिले में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय चन्दौली पहुँचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की.  इस दौरान समर्थकों व स्थानीय नेताओं द्वारा जगह जगह स्वागत कर ताकत का अहसास कराया. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व को आगामी चुनाव में अपनी राजनीति मंशा से भी अवगत करा दिया. 

सकलडीहा चौराहे पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते भाजपा नेता

इसी क्रम में सकलडीहा चौराहे पर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने सांसद और केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान महेंद्र पांडेय के समर्थन में जमकर नारेबाजी और आगामी चुनाव में डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के रूप में प्रत्यासी की मांग की.

इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अरुण मिश्रा, देवेंद्र पांडे, गुड्डू सिंह, अभय पाठक, ज्ञान प्रकाश, मुरली राजभर, मिंटू पांडे, अमित यादव, संतोष त्रिपाठी, रतन श्रीवास्तव, विपिन सिंह, उपेंद्र सिंह, महेंद्र यादव, अशोक समेत सैकड़ों की लोग उपस्थित रहे.

विदित हो कि केंद्रीय मंत्री गुरुवार को चन्दौली दौरे पर रहे. इस दौरान सीबीएसई बोर्ड की नेशनल बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके अलावा नियामताबाद और धानापुर में वोटर जागरूकता अभियान में शिरकत की. साथ ही मत्स्य मंडी और जिला अस्पताल परिसर स्थित चिकित्सकीय बिल्डिंग का निर्माण कार्य देखा और समयसीमा के अंदर काम पूरा किए जाने के बाबत निर्देश दिए.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli news – सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, पिता की हालत गंभीर

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक के समीप रविवार की देर शाम जीटी रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय