Vc khabar chndauli रिपोर्ट नीरज अग्रहरीनिखिल अग्रहरि ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास कर कस्बा का नाम किया रोशन
निखिल अग्रहरि शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है।प्राथमिक शिक्षा जान डीवी कांवेंट स्कूल कमालपुर, हाईस्कूल व इंटर सनबीम स्कूल दुलहीपुर मुगलसराय, बी काम बीचयू वाराणसी से प्राप्त किया।बीते 2 मई से 18 मई तक चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा में शामिल हुआ था।बीते दिनों चार्टर्ड एकाउंटेंट का परीक्षा फल प्राप्त हुआ। जिसमें निखिल अग्रहरि से परीक्षा पास कर परिजनों, कस्बावासियों व जनपद का नाम रोशन किया।गुरुवार को घर आने पर परिजनों व कस्बा वासियों ने मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।निखिल अग्रहरि ने बताया कि शुरू से ही पढ़ाई में आगे बढ़ाने के लिए दादा नरसिंह अग्रहरि,पिता अशोक अग्रहरि, माता शशिबाला,चाचा राजेश अग्रहरि उर्फ राजू ने काफी सहयोग किया।कोई भी मंजिल पाने के लिए सही सोच व आगे बढ़ने की ललक होनी चाहिए।कोई भी लक्ष्य आत्मविश्वास से बड़ा नहीं होता है।इस मौके पर संजय अग्रहरि, बिनोद अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, सुखराम, गुलशन अग्रहरि आदि रहे।
- Advertisement -