Chandauli news: रवि के दलहनी व तिलहनी फसल की बुआई शुरू हो गयी है. इस दौरान खाद की किल्लत से खेती प्रभावित होने लगी है. शासन ने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का संकेत दिया है. जिसके क्रम में शनिवार को जिला कृषि विभाग की टीम जांच करने के लिए निकली. इसमें शहाबगंज और सकलडीहा में पांच दुकान बंद मिले. इन सभी दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
शनिवार को जिले के अलग अलग क्षेत्र में कृषि विभाग की टीम छपेमारी में गयी थी. प्रभारी जिलाकृषि अधिकारी स्नेह प्रभा व उनकी टीम शहाबगंज के आधा दर्जन दुकानों पर पहुंचकर स्टॉक, रेट बोर्ड आदि का जांच किया. इसके साथ ही 3 दुकानों से खाद का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया.
निरीक्षण के दौरान गांधी खाद भंडार शाहबगंज, मां मैहर खाद भंडार शाहबगंज बन्द मिला. वहीं सकलडीहा में जांच के लिए गयी टीम को अमन खाद भंडार बथावर व रघुवंशी खाद भंडार ताराजीवनपुर बन्द मिला. सदर ब्लाक में निरीक्षण कर रही टीम को सदगुरु खाद भंडार मझवार बन्द मिला. इन सभी बन्द दुकान दारों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया। अलग अलग क्षेत्र में छापेमारी करने गयी टीमों ने 16 खाद के दुकानों पर जांच पड़ताल किया. जबकि 09 दुकानों से खाद का नमूना भरकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा.
इस दौरान प्रभारी जिलाकृषि अधिकारी स्नेह प्रभा, रक्षा अधिकारी रमेश यादव, अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ पूजा त्रिपाठी, चंदन सिंह, अखिलेश पांडेय व अभिषेक शामिल रहे.