Chandauli news – जिले के 21 ग्रामीण एवं दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ आयुष्मान भारत के अन्तर्गत लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाने एवं कोविड-19 के लक्षणयुक्त मरीजों की जांच की गई. इसका शुभारंभ सीएमओ डॉक्टर यूके राय ने किया.
इस दौरान सीएमओ ने कहा कि चिकित्सकों की ओर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 1519 मरीजों का उपचार किया गया. इसमें 681 पुरुष, 608 महिला एवं 230 बच्चे थे. वहीं कुल 42 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए. साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों पर बनाए गए कोविड हेल्प डेस्क पर 155 मरीजों का परीक्षण किया गया, लेकिन इसमें से किसी भी मरीज की रिपोर्ट पाजिटीव नहीं आई.
इसके अलावा मलेरिया के कुल आठ टेस्ट किए गए,इसमें से किसी मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है. टीबी के लक्षणयुक्त चिन्हित किए गए मरीजों की संख्या सात है. कहा कि मेले में आए सभी मरीजों की जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई साथ ही निशुल्क में दवा भी वितरित की गई.