गाजीपुर। थाना मरदह क्षेत्र में हुयी सनसनी खेज हत्या का स्वाट /सर्विलांस टीम व थाना मरदह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 2 फरार अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ के गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम मे अपराध एवम् अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 19.08.2023 को स्वाट/ सर्विलांस टीम तथा थाना मरदह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मरदह क्षेत्र में सिरसी नहर पुलिया के पास हुई सनसनी खेज हत्या का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश में आये 2 नफर अभियुक्त को ग्राम महाहर धाम चौराहे से समय करीब 1.15 बजे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो के पास से 1 आलाकत्ल नाजायज पिस्टल तथा 1 जिन्दा कारतूस 9 mm व 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साईकिल बरामद किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना मरदह में कई धारा पंजीकृत है, अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में श्रीकृष्ण राय उर्फ पिन्टू राय पुत्र स्व0 चन्द्रिका राय निवासी ग्राम कंसहरी थाना मरदह जनपद गाजीपुर ,गोविन्द राय पुत्र श्रीकृष्ण राय उर्फ पिन्टू राय निवासी ग्राम कंसहरी थाना मरदह जनपद गाजीपुर के रूप में पहचान हुई है।
- Advertisement -
- Advertisement -