Chandauli news : शहाबगंज थाना अंतर्गत किड़िहिरा गांव में बीते दिनों उमेश कुमार नामक युवक की कुल्हाड़ी से मारकर की गई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. प्रेम प्रसंग के चलते युवक को मौत के घाट उताया गया था. मृतक आरोपी की बहन से बात करता था. मना करने पर नहीं माना तो पिता पुत्र ने मिलकर उसे रास्ते से ही हटा दिया. दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है.
किड़िहरा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक उमेश कुमार की उस वक्त हत्या कर दी गई. जब वह अपने गांव की पुलिस पर बैठा था. गांव के ही हेमंत कुमार, अशोक राम और अनिल राम ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. पुलिस ने अशोक राम और अनिल राम को उनके दरवाजे के पास से पकड़ लिया. दोनों आरोपी भाई हैं.
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उमेश उनकी लड़की से प्रेम करता था और बातचीत करता रहता था. मेरे पुत्र हेमंत ने उमेश को बातचीत करने से कई दफा मना किया, लेकिन वह नहीं माना. विगत 17 अक्तूबर को उमेश कुमार दिल्ली से लौटा तो मेरे घर की तरफ भी घूमता हुआ दिखाई दिया. उमेश शाम के समय पार्क के टीनशेड में बैठा था. उस वक्त मेरा लड़का समय से नही आ पाया नही तो वहीं उसे मारने की योजना थी. शाम के समय उमेश चन्द्रावती पुलिया (बाहा) पर बैठ गया.
उसी दौरान हमलोगों के कहने पर हेमंत ने उमेश की गरदन पर अचानक कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जबतक उसके घर वाले और गांव वाले आते हम लोग वहां से भाग गए. जिस कुल्हाड़ी से हेमंत ने प्रहार किया था वह कुल्हाड़ी उसी के पास है. आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, आनन्द कुमार प्रजापति, ज्ञान सिंह पाल आदि शामिल रहे.