spot_img
spot_img
3.2 C
New York

Chandauli news : नहर में मिला युवक का रक्तरंजित शव, परिजनों ने गांव के युवकों पर शराब पिलाकर हत्या का लगाया आरोप

Published:

Chandauli news : सदर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर गांव स्थित नहर में युवक का रक्त रंजीत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिजनों ने गांव के 4 युवकों पर शराब पिलाकर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है.

मृतक के भाई धीरज चौहान का आरोप है की बीती रात उसके बड़े भाई रामाज्ञा चैहान 24 वर्ष को कुछ लोग पार्टी के नाम पर अपने साथ ले गए. इस दौरान लेट होने पर परिजनों ने फोन किया तो मृतक द्वारा बताया गया कि थोड़ी देर में आ रहे है. लेकिन बाद में वह घर नहीं पहुँचा और उसका मोबाइल बंद हो गया. परिजन उसे रात भर खोजते रहे. अलसुबह गांव के नहर में ही उसका रक्तरंजित शव उतराया मिला. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने हत्या का आरोप पुलिस को मामले की जानकारी दी. आननफानन में पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

इस बाबत एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया की बीती रात 11 बजे बजे थाना कोतवाली चन्दौली पर गांव जमुनीपुर (बनवां) स्थित नहर में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि ग्रामीणों द्वारा मृतक रामाज्ञा चौहान पुत्र बुल्लू चौहान उम्र लगभग 24 वर्ष शव को बाहर निकाल नहर किनारे रखे हैं. संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने पर पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर बाद आवश्यक कार्रवाई पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया. परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक गांव के ही निवासी एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर गया था. परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में 04 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

Ghazipur news: चन्दौली के तत्कालीन एसपी और 18 पुलिस कर्मियों पर FIR: सिपाही ने जनता से वसूली का लगाया था आरोप, एसपी ने किया...

गाजीपुर। नंदगंज थाने में चंदौली जिले के तत्कालीन एसपी अमित कुमार द्वितीय और 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय