मोहम्मदाबाद – गाज़ीपुर : आज जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद क्षेत्र मे लाइव कंप्यूटर इंस्टिट्यूट एण्ड इंग्लिश स्पोकेन क्लासेज का 14 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया । जिसमे मुख्य अतिथि डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर अरुण कुमार के द्वारा कहा गया कि आज हम सुपर कंप्युटर कि बात कर रहे हैं और 2029 एवं 30 तक qauntam कंप्युटर आ जाएगा तो मीडिया और समाज दोनों का स्वरूप तेजी से परिवर्तित हो जाएगा एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अशोक तिवारी( राजस्व अभिकर्ता )जी के हाथों द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया ,,संस्था में प्रथम रही रेशमा खातून ,द्वितीय गुलशन सिंह Kushwaha, सोनम गुप्ता एवं तृतीय priti सिंह कुशवाहा रही
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना गीत से किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद संस्थान के अनेकों छात्र और छात्राओं ने संगीत और स्पीच के माध्यम से अपनी बातों को रखा तो वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकगण भी अपने बातों से छात्रों को सही दिशा निर्देश दिए
इस मौके पर शाहिद अंसारी, प्रशांत चौधरी, अंकित गुप्ता, डॉ भीम सिंह कुशवाहा, जिलानी राईनी, लाल जी यादव, शहबाज अली, कृष्णा मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता शाज़िद अंसारी तथा संचालन संस्थान के डायरेक्टर शहादत अली ने किया ।
- Advertisement -
- Advertisement -