Chandauli news : खबर जनपद चंदौली के डीडीयू नगर(DDU Nagar) से है जहाँ देर शाम एक व्यक्ति ने मुग़लसराय(Mughalsarai) कोतवाली के ठीक बगल में यात्री प्रतीक्षालय(passenger waiting room) में लगे लोहे के रेलिंग से गमछे के सहारे लटकर कर आत्महत्या कर ली.
आपको बता दे घटना बुधवार देर शाम की है. व्यक्ति के शव को लटका देख राहगीर हक्के बक्के रह गए देखते ही देखते वहां मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी.घटना मुग़लसराय कोतवाली के बिल्कुल समीप की थी जिससे सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और शव को नीचे उतार कर कार्यवाही में जुट गई.
Also Read : Chandauli News : मुग़लसराय में यात्री प्रतिक्षालय में व्यक्ति ने गमछे के सहारे लटकर दी जान, मचा हड़कंप
जिला पलामू झारखंड का रहने वाला था मृतक मन्नू यादव
इस संबंध पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि मुगलसराय कोतवाली(Mughalsarai police station) पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति यात्री प्रतीक्षालय में फांसी लगा लिया है उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। व्यक्ति की जामा तलाशी लेने पर उसके पास सासाराम से नई दिल्ली का ट्रेन टिकट प्राप्त हुआ है, उसके पास से प्राप्त डायरी की मदद से परिजनों से बात करने पर ज्ञात हुआ कि इसका नाम मन्नू यादव पुत्र स्व0 झाउल यादव निवासी कुम्भीकला थाना नवा बाजार, जिला पलामू झारखंड(Jharkhand) उम्र लगभग 52 वर्ष यह मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसका इलाज चल रहा था तथा यह कल बिना किसी को बताए घर से चल दिया जिसकी तलाश घर वालों द्वारा किया जा रहा था। परिजन आ रहे हैं।
Chandauli news,chandauli news today,chandauli samachar,youth suicide, mughasarai news,mughalsarai police station