भांवरकोल । स्थानीय पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सजना गांव ग्राम के समीप ट्रक से बिहार तस्करी के लिए बिहार प्रांत ले जा रहे 18 राशि जानवरों और चार बछड़ों सहित कुल तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष एस आई ओंमकार तिवारी ने बताया कि बीती रात अपने हमराहियोंके साथ वांछितों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी मुखबिर के बजरिये सूचना मिली कि एक 14 चक्का ट्रक में पशुतस्कर जानवरों को लेकर मुहम्मदाबाद की ओर से भरौली की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना गेट के सामने बार्केटिंग कर ट्रक का पीछा किया। थाना गेट पर पुलिस ने ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली जिसमें 18 राशि जानवर एवं चार बछड़ों को बरामद किया गया । इस दौरान 3 पशु तस्करों गिरफ्तार कर तलाशी ली गई। जिसमें उनके पास ₹3960 नकद एवं 3 मोबाइल बरामद किया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार गर्जन यादव अंतरप्रांतीय पशु तस्कर गिरोह का सकि़य सदस्य है। उसके ऊपर स्थानीय थाने में पूर्व से ही दो गोवध अधिनियम के मुकदमे दर्ज हैं ।वह बलिया नरहीं थाना के भरौली गांव का रहने वाला है। जबकि दूसरा सत्येंद्र यादव ग्राम तीखा थाना फेफना जनपद बलिया ं एवं विक्रम गुप्ता निवासी कोटवा नारायणपुर थाना नरही जनपद बलिया ं का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बरामद ट्रक यूपी 54 एटी 4206 को सीज का दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों पशु तस्करों को गोबध अधिनियम सहित सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी,ओंमकार तिवारी, कांस्टेबल चन्द्रभान बिंन्द, राजेंद्र कुमार,संतोष कुमार,नितेश यादव,आकाश सिंह,सानू कुमार एवं शुभम कुमार, मोनू कुमार आदि शामिल रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -