11.5 C
New York

Chandauli news : सड़क दुर्घटना में होमगार्ड की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli news : शहाबगंज थाना क्षेत्र के महड़ौर गांव निवासी होमगार्ड के जवान अजय कुमार चकिया चंदौली मार्ग के विशनपुर गांव के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे कार्रवाई में जुट गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते हैं कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के महड़ौर गांव निवासी होमगार्ड अजय कुमार 24 वर्ष की ड्यूटी उक्त थाने में लगे हुई थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद अजय कुमार बाइक लेकर अपने रिश्तेदार को पीडीडीयू नगर छोड़ने चले गए। रिश्तेदार को छोड़कर घर लौटते समय शहाबगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के समय चकिया चंदौली मार्ग पर शुक्रवार की रात बाइक किसी वाहन ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उक्त होमगार्ड को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी दौरान घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आगे के कार्रवाई में जुट गई। वहीं वाहन चालक टक्कर मारने के बाद मैं वहां फरार हो गया इसकी जानकारी परिजनों कोई हुई तो उनमें कोहराम मच गया।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

Chandauli news – सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, पिता की हालत गंभीर

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक के समीप रविवार की देर शाम जीटी रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने...

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय