Chandauli news : एक तरफ जहां सरकार मातृत्व से जुड़ी तमाम योजनाओं को संचालित कर रही है. वहीं बरहनी विकास खण्ड के देवकली गांव मे स्थित जच्चा बच्चा केंद्र लापरवाही को भेंट चढ़ गया है. सरकार ने ग्रामीण महिलाओं के प्रसव व बच्चो के टीकाकरण कराए जाने के उद्देश्य से गांव मे जच्चा बच्चा केंद्र बनवाया. लेकिन भवन खंडर मे तब्दील हो गया. जिससे लोगों को असुविधा हो रही है. ग्रामीणों कि मांग पर भवन कि मरम्मत का काम आठ माह पूर्व शुरू तो किया गया.लेकिन ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा भवन मरम्मत कर छोड़ दिया गया.
ग्रामीणों का कहना है कि महिलाओं के प्रसव और बच्चों को टीकाकरण जिसके लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से निर्माण के लिए मांग की थी. आठ माह पहले जिला प्रशासन की ओर से ठेकेदार द्वारा मरम्मत का काम शुरू किया गया. लेकिन जैसे तैसे हालत में छोड़कर चला गया. आज प्रसूताओं और बच्चों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है. मजबूरन प्रसव के लिए दो किमी दूर कमालपुर कस्बा ले जाना पड़ता है.
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हनुमान बिन्द ने बताया कि 8 महीने पहले एक ठेकेदार द्वारा मरम्मत का कार्य शुरू किया गया. लेकिन आधा अधुरा, काम कराकर छोड़कर चला गया. जिससे आज भी जच्चा बच्चा केंद्र जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ है. अन्य ग्रामीण जवाहर बिन्द, अंगद बिन्द, केदार बिंद, राजू बिन्द, श्याम सुंदर समेत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जर्जर भवन का निर्माण करने की मांग की है.