सेवराई। क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी एक युवक का दिल्ली जाते समय छिवकी के पास ट्रेन से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिवारीजनों में मचा कोहराम, घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं इधर छिवकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
शुक्रवार की शाम स्टेशन मास्टर छिवकी द्वारा सूचना जरिए दूरभाष दिया गया कि एक व्यक्ति की मृत्यु रेलवे ट्रैक मसिका के पास ट्रेन से गिरने की वजह से हो गई है। जो मृत अवस्था में पोल संख्या 809/20 और 809/22 के बीच में पाए गए। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक के किनारे गिरा हुआ मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। जिसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मोहम्मद सेराज खान पुत्र मोहम्मद शमीउल्ला खान निवासी दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर बताया गया।
मृतक के घर पर सूचना दिया गया। घर वालो द्वारा बताया गया कि घर से दिल्ली काम पर जाने के लिए ट्रेन से निकले हैं। मृतक के पास ट्रेन टिकट भी मिला है। RPF के स्टाफ भी मौजूद हैं। सभी द्वारा बताया गया कि संभवतः ट्रेन की सीढ़ी के पास नींद आने से गिरने से आई चोटों की वजह से मृत्यु हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन हॉस्पिटल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पैतृक गांव देवैथा में कोहराम मचा हुआ है। वही घर वालो को रोरोकर बुरा हाल है। परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
Ghazipur news: देवैथा गांव निवासी युवक का दिल्ली जाते समय ट्रेन से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम
- Advertisement -