spot_img
spot_img
3 C
New York

Ghazipur news: देवैथा गांव निवासी युवक का दिल्ली जाते समय ट्रेन से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

Published:



सेवराई। क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी एक युवक का दिल्ली जाते समय छिवकी के पास ट्रेन से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिवारीजनों में मचा कोहराम, घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं इधर छिवकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

शुक्रवार की शाम स्टेशन मास्टर छिवकी द्वारा सूचना जरिए दूरभाष दिया गया कि एक व्यक्ति की मृत्यु रेलवे ट्रैक मसिका के पास ट्रेन से गिरने की वजह से हो गई है। जो मृत अवस्था में पोल संख्या 809/20 और 809/22 के बीच में पाए गए। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एक व्यक्ति रेलवे ट्रैक के किनारे गिरा हुआ मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। जिसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मोहम्मद सेराज खान पुत्र मोहम्मद शमीउल्ला खान निवासी दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर बताया गया।

मृतक के घर पर सूचना दिया गया। घर वालो द्वारा बताया गया कि घर से दिल्ली काम पर जाने के लिए ट्रेन से निकले हैं। मृतक के पास ट्रेन टिकट भी मिला है। RPF के स्टाफ भी मौजूद हैं। सभी द्वारा बताया गया कि संभवतः ट्रेन की सीढ़ी के पास नींद आने से गिरने से आई चोटों की वजह से मृत्यु हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन हॉस्पिटल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पैतृक गांव देवैथा में कोहराम मचा हुआ है। वही घर वालो को रोरोकर बुरा हाल है। परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

- Advertisement -
Previous article
Next article
Vc khabar chandauli संवाददाता नीरज अग्रहरी कमालपुर              शहीद धीरज राय के नाम पर बनेगा सड़क व स्मृति गेट:सुशील सिंह                         :कमालपुर।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह शनिवार को इकबालपुर के शहीद जवान धीरज राय के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।वही कहा कि गांव में शहीद धीरज मार्ग,शहीद स्मृति गेट व तालाब का सुंदरीकरण करवाने का काम किया जायेगा।ताकि शहीद को सम्मान दिया जा सके।परिवार के साथ मेरा पूरा संवेदना है।इकबालपुर गांव निवासी धीरज राय गार्ड्स रेजीमेंट में तैनात हैं। बीते रविवार को वह नागपुर में अपने सैनिक साथियों के साथ अपने यूनिट जा रहे थे कि रास्ते में हुए सड़क हादसे में उनका निधन हो गया। मंगलवार को उनका शव एंबुलेंस के जरिए उनके गांव भेजा गया।विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जो कुछ हुआ वह दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।शहीद के सम्माने लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।गांव के तालाब में घरों का पानी जा रहा है।इसके लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना बनाकर घरों का पानी दूसरे जगह भेजने का काम किया जाएगा।इसके बाद गांव के तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा।ताकि आने वाले समय में धीरज राय के नाम को मजबूती से याद किया जा सके।धीरज राय का निधन होना काफी दुखद है।इनके सम्मान के लिए हर संभव मदद किया जाएगा।गांव में आने वाले मुख्य मार्ग पर शहीद धीरज राय के नाम से स्मृति गेट, शहीद के नाम पर सड़क, बनवाया जाएगा।तालाब में घरों के गंदा पानी जा रहा हैं।इसके लिए प्रयास होगा की घरों का गंदा पानी तालाब में जाने के बजाय नाली के माध्यम बाहर निकालने का काम होगा।इसके बाद तालाब का सुंदरीकरण भी शहीद के नाम से किया जाएगा इस मौके पर धानापुर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह,मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सिंह, दुर्गविजय सिंह, धीरज सिंह, सिंटू बाबा, विमल सिंह दादा आदि रहे।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय