spot_img
20.4 C
New York
spot_img

Chandauli news : 9 लाख की सड़क 9 दिन भी नहीं चली, ग्रामीणों की शिकायत पर जेई ने किया निरीक्षण

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के लौंदा गांव ठेकेदार द्वारा ऐसी मरम्मत की गई की 9 लाख का काम 9 दिन भी नहीं चल सका. ग्रामीणों के हो हल्ला और हंगामे के बाद पहुँचे लोक निर्माण विभाग ने जे ई ने घटिया निर्माण करार देते हुए इसे ठीक कराए जाने के आश्वासन दिया. 

 विदित हो कि नेशनल हाईवे से लौंदा गांव को जोड़ने वाला डेढ़ किमी लंबा संपर्क मार्ग काफी दिनों से क्षतिग्रस्त हो गया था. इसकी मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा नौ लाख रुपए से कार प्रारंभ हुआ. लेकिन यह काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. जिसमें सड़क के कुछ भाग पर लेपन कार्य तथा शेष पर गड्ढा मुक्त किए जाने का कार्य शुरू हुआ. लेकिन सड़क मरम्मत के नाम पर मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जर्जर सड़क की बिना धूल सफाई और कम तारकोल गिरा कर ही गिट्टी बिछा दी गई. यहीं नहीं सड़क को बिना लेवल किए ही रोलर चला कर सड़क दबा दी जा रही है, जिसके चलते नवनिर्मित सड़क उबड़ खाबड़ हो गया.

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर न तो मानक के अनुसार तारकोल का उपयोग किया गया है, और न ही सफाई की जा रही है. इसके चलते नवनिर्मित सड़क परत दर परत उखड़ जा रही है.  कहा कि घटिया निर्माण विभागीय संलिप्तता का नतीजा है.  नियमानुसार संबंधित इंजीनियर को साइट पर रहकर काम कराना होता है. लेकिन इंजीनियर के साइट पर न रहने के चलते ठेकेदार मनमाने और घटिया तरीके से काम करवा रहे हैं. 

ग्रामीणों ने मांग किया कि इस भ्रष्टाचार पर जिलाधिकारी संज्ञान लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करे. वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पहुँचे जेई  ने भी ठेकेदार को दोषी ठहराया है, और कार्रवाई की बात कही. ऐसे देखना होगा जेई साहब का निरीक्षण कितना कारगर होता है 

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय