spot_img
spot_img
3.2 C
New York

Ghazipur news: स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वालंबी भारत अभियान व मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ भव्य कार्यक्रम

Published:


गाजीपुर /करीमुद्दीनपुर थाना के पतार गांव में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वावलंबी भारत अभियान व मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान से समृद्ध भारत पर चर्चा की गई। साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक कृपा शंकर सिंह ने कहा कि आज देश में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं। सभी बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है। इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि हम स्वरोजगार के माध्यम से खुद स्वावलंबी बने और दूसरे को भी रोजगार देने का कार्य करें। रोजगार सृजन के क्षेत्र में आगे आने वाले युवकों का स्वदेशी जागरण मंच हर तरह से मदद करने के लिए कटिबद्ध है।
इस दौरान वक्ताओं ने शत् प्रतिशत मतदान पर चर्चा करते हुए कहा कि लोकतंत्र हमें यह अधिकार देता है कि हम स्वतंत्र रूप से अपने मत का प्रयोग किसी के पक्ष में कर सकते हैं। इसलिए हम सबको लोकतंत्र की रक्षा के लिए, देश की रक्षा, धर्म की रक्षा युवाओं का विकास, बेटियों की सुरक्षा सहित देश के सभी प्रकार के आंतरिक एवं वह्य आतंकवाद से बचने तथा देश को विकास के माध्यम से ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शत् प्रतिशत मतदान करने की आवश्यकता है।भारत का कोई भी नागरिक हो उसे एक ही मत देने का अधिकार है। चाहे वह कितना भी बड़ा हो या कितना छोटा, उसके मत में कोई अंतर नहीं होता है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलाई गई।
इस दौरान प्रमुख रूप से संजय राय, टुनटुन सिंह, हिमांशु राय, देवेंद्र सिंह देव, छांगुर पाण्डेय, एडवोकेट उमाशंकर सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र सिंह, बद्रीनाथ सिंह, अखिलेश तिवारी, जीवन राम, राम विलास यादव, ओमप्रकाश पाण्डेय, जोखू तिवारी आदि रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सुखराम सिंह व संचालन मोहित सिंह ने किया।@कृष्ण कुमार मिश्रा

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय